बीकानेर में दलित को बाजार में लाठी, डण्डों व बेल्ट से पीटा, पांच आरोपी नामजद
बीकानेर। पांच जनों ने मिलकर एक दलित की बाजार में लाठी, डण्डों व बेल्ट से पिटाई कर डाली। मामला 06 अप्रैल की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे का बताया जा रहा है। दलित किसी काम से बाजार गया था। जहां पांच जनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है। मामला लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। मामले की जांच पुलिस वृत्ताधिकारी नोपाराम भाकर कर रहे है।
लूणकरनसर कस्बे की वार्ड 20 में रहने वाले 20 वर्षीय राहुल पुत्र लिच्छमणराम वाल्मीकि ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 06 अप्रैल को वह लूणकरनसर कस्बे के सोनी मार्केट गया हुआ था। जहां आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ लाठी, डण्डों व बेल्ट के साथ मारपीट की तथा जातिसूचक गालियां निकाली। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने लूणकरनसर कस्बे में रहने वाले सोनू मिरासी, जगदीश, राजूनाथ, भीम योगी, सुनील योगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Add Comment