बीकानेर |जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंसक घटना के खिलाफ बीकानेर में मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। शनिवार को शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने उतरकर शांति मार्च निकाला और सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मुस्लिम बहुल इलाकों से जुटीं दर्जनों महिलाएं पारंपरिक परिधानों में हाथों में तख्तियां लिए हुए नजर आईं। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि इस्लाम अमन का पैगाम देता है। पहलगाम में जो कुछ हुआ, वह न केवल शर्मनाक है बल्कि देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को ठेस पहुंचाने वाला है।” वहीं, कई पुरुष भी महिलाओं के साथ खड़े नजर आए और उन्होंने भी घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अपील की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। साथ ही, उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वह हिंसा की आड़ में किसी एक धर्म विशेष को दोषी ठहराने की कोशिश न करे।
विजुअल्स
बीकानेर में मुस्लिम समाज ने की पहलगाम हिंसा की कड़ी निंदा, मुस्लिम समुदाय ने निकाला शांति मार्च और सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन…

Add Comment