बीकानेर।SI भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश, SOG के इनपुट पर बीकानेर पुलिस का खुलासा, एसपी प्रीतिचन्द्रा के निर्देशन में IPS शैलेन्द्र इन्दोलिया की कार्रवाई, SI भर्ती परीक्षा के पेपर की फोटो खींचकर डाली गई थी व्हाट्सअप ग्रुप पर, पुलिस आई हरकत में, निजी स्कूल संचालक भी घेरे में, तुरन्त पेपर सॉल्व करने के लिए हायर कर रखा था लोगों को, अब तक 10 गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी।
आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आज से शुरू हो गई है. लिखित परीक्षा 13 से 15 सितम्बर तक आयोजित होगी. परीक्षा में हर दिन 2.5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इस संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अतिरिक्त चौकसी बरत रही है. इस बीच रेलवे ने परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की है.
Add Comment