NATIONAL NEWS

बीपीएचओ भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन व शहर भाजपा के सहयोग से कोरोना वैक्सीन शिविर संपन्न::508 ने लगाई वैक्सीन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 14 सितम्बर! भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (रजि) बीकानेर राजस्थान (BPHO) के तत्वावधान में कोरोनो वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। BPHO राजस्थान प्रदेश संयोजक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार जनहित के कदम उठाये जा रहे है जिसमे सम्पूर्ण विश्व मे कोरोनो वेक्सीन में भारत अग्रणी देश बनकर उभरा है। इसके लिए मोदी जी का सामूहिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया बोबरवाल ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है वैक्सीनेशन ही एकमात्र बचाव है जिसे हम सबको वैक्सीन लगाना चाहिए तीसरी लहर की संभावनाएं अभी बनी हुई है हम सभी को  कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करना होगा। बी पी एच ओ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन लाल  संवाल ने कहा की स्वदेशी वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित और लाभदायक है हमे खुले मन से इसका उपयोग करना चाहिए ।

संवाल ने बताया कि दाऊजी रोड कुम्हारों का मोहल्ला बीकानेर में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में 508 व्यक्तियों ने वेक्सीनेशन  का लाभ लिया। बी पी एच ओ जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर ने बताया कि शिविर में  कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह रखा गया जिसके अंतर्गत कोरोना नामक वैश्विक महामारी में चिकित्सक कर्मियों ने जो अदम्य साहस का परिचय दिया वह अतुलनीय है उनका जितना सम्मान किया जाए वह कम है।इस समान समारोह में चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

।सम्मानित होने वालों में  सिटी डिस्पेंसरी नम्बर 05 के डॉ. राजेंद्र कुमार गुप्ता,डॉ. श्रीमती  बिंदु मित्तल, श्रीमती संतोष वर्मा नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती लक्ष्मी देवी गुर्जर एएनएमश्री भुवनेश प्रजापतराकेश कुमार CHOसद्दाम हुसैन CHAश्रीमति रानी लाता श्रीमती रणजीत कौर साजिद हुसैन श्रवण कुमार वर्मा चंद्रेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर स्टेशन कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीमती जसवंत कौर कंप्यूटर ऑपरेटर श्री बाबूलाल जी ओ सरोज पुष्पा लोहार आशा सहयोगिनी अनीता मीणा नर्सिंग ऑफिसर रियाजुद्दीन शो अरशद अली अकाउंटेंट फरमान अली प्रयोगशाला सहायक तथा निशा लैब टेक्नीशियन का स्वागत किया गया

BPHO के जिला संयोजक रामलाल भोभरिया ने सिटी डिस्पेंसरी नम्बर 05 के डॉ राजेन्द्र गुप्ता, डॉ बिंदु मित्तल, नर्सिंग ऑफिसर संतोष वर्मा सहित शिविर की व्यवस्था में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा का संचालन मास्टर भंवरलाल लिंबा ने किया सभा को BPHO कोषाध्यक्ष आसुराम बोबरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार गेधर, मदनलाल माहर, राजेंद्र जालप, नारायणदास मंगलाव, नथमल गेधर आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर,भैराराम मंगलाव, बस्तीराम मंगलाव, दिनेश भोभरिया, रामदेव मंगलाव,  लक्ष्मी नारायण माहर, पप्पू गेधर, इंजी राजकुमार प्रजापत आदि सहित मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।

साजिद हुसै

11.श्री श्रवण कुमार वर्मा

नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड 1st

12.श्री चंद्रेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर,

13.श्री जयकिशन कंप्यूटर ऑपरेटर

14.श्रीमती जसवंत कौर

कप्यूटर ऑपरेटर

15.श्री बाबूलाल C.H.O.

16.श्रीमती सरोज C.H.A.

17.श्रीमती पुष्पा लोहार

 आशा ,

 18.श्रीमती अनीता मीणा नर्सिंग ऑफिसर,

 19..नियाजउद्दीन CHO,

20.अरशद अली अकाउंटेंट21.फरमान अली प्रयोगशाला सहायक निशा लैब तकनीशियन  का स्वागत किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!