बुजुर्ग लोगो का योगा चलता रहा और पार्क की बदल गई सूरत-
सफल एवं यादगार सफ़ाई अभियान-
बीकानेर। जेएनवी मूर्ति सर्किल स्थित सेंट्रल पार्क में आज सुबह विशेष सफ़ाई अभियान चलाया गया.
इस अभियान में बीकानेर नगर निगम की टीम बीकानेर मेयर के नेतृत्व में पूरे दल बल सहित और पूरे उत्साह के साथ शामिल हुई.
निगम की और से लगभग १०० सफ़ाई मित्र, ६ ट्रेक्टर ट्रॉली, डंपर और २-३ जेसीबी मशीन उपलब्ध करवायी गई थी.
महापौर स्वयं पूरे समय स्वयं कचरा ट्रेक्टर ट्रॉली में डालते दिखाई दी. निगम की महिला टीम भी पूरे उत्साह से लगी थी. लगभग १२ ट्रॉली कचरा मात्र २ घंटे में निकाल कर डंपिंग यार्ड भेजा गया.पार्क के बाहर एकत्र बजरी को हटा कर मार्ग सुगम किया गया.
टीम ऑवर फॉर नेशन भी निगम का साथ पा कर उत्साहित थी. टीम के अरुण चम ने बताया कि पिछले वर्ष भी हमने इस पार्क को साफ़ करने की कोशिश की थी. पर क्षेत्र में बड़ा, और कचरे की बहुता के कारण हम कर नहीं पाये थे. पर इस बार हम पूरे श्रम और साधनों के साथ लगे तो मात्र २ घंटे में पार्क की सूरत बदल गई.
इस बार हम एक नहीं एक और एक ग्यारह थे. सफ़ाई होती भी क्यों ना.
टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, डॉ विशाल मलिक, डॉ ब्रिजेंद्र त्रिपाठी, मानक व्यास, सुशील यादव, बसंत, कपिला शर्मा, अरुण चम, गजेंद्र सरीन, आदित्य बिहानी, CA वसीम राजा, डॉ फारूक, गुरमोहन सेठी,भवानी सिंह प्रणव, अरविंद, रामहंस मीना,शक्ति सिंह,सोमिल, डॉ दीप सेठी,राजपुरोहित, दिनेश, रमेश उपाध्याय व् अन्य बहुत लोग
उपस्तिथ थे.
अच्छी बात ये थी की वहाँ रहने वाले लोगो ने भी बहुत मदद की.
Add Comment