बूंदी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां निर्माणाधीन दिल्ली- वडौदरा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम में उर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल तथा कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला भी मौजूद हैं।
98,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित 1,380 किलोमीटर लंबा यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। यह राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली और वित्तीय राजधानी, मुंबई के बीच सम्पर्क (कनेक्टिविटी) को बढ़ाएगा। यह एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के शहरी केंद्रों को दिल्ली-फरीदाबाद-सोहना खंड के गलियारे (कॉरिडोर) के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट और मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट को एक छोटे संपर्क मार्ग (स्पर) के जरिए जोड़ेगा।
Add Comment