बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के बीकानेर प्रवास के दौरान बुधवार सुबह होटल लालगढ़ में विप्र फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में विप्र फाउण्डेशन बीकानेर की जिला इकाई ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पुरोहित ने सीपी जोशी को बताया कि जिस प्रकार भारत सरकार ने सवर्ण जाती के ईडब्ल्यूएस की व्यवस्था की है इसी आधार पर राजनीतिक क्षेत्र में भी विप्र समाज के प्रतिनिधित्व हेतु आरक्षण की मांग केन्द्र सरकार के समक्ष मजबूती से रखी जाए ताकि विप्र समाज को भी राजनीति क्षेत्र में उचित प्रतिनिधत्व करने का अवसर प्राप्त हो।
स्वागत कार्यक्रम में विफा जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने विफा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया इस दौरान दिनेश ओझा, अरविंद व्यास राजा कैलाश सारस्वत, रामस्वरूप हर्ष, एसपी शर्मा, सुभाष पुरोहित, जगदीश शर्मा सहित विफा बीकानेर के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Add Comment