NATIONAL NEWS

भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा 4अक्तूबर को भारत को जानो प्रतियोगिता करवायी गई कुछ स्कूलों मे 9अक्टूबर 2023 को करवाई गई ।अध्यक्ष मीरा शाखा ऋतु मित्तल जी ने बताया की शाखा स्तरीय इस प्रतियोगिता मे 33 विद्यालयों के कनिष्ठ 3220 व वरिष्ठ वर्ग के .2900 कुल 6120 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।14.10.23 को पार्क पैराडाइज शाखा स्तरीय भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन माँ भारती एवं विवेकानंद जी के चरणों मे मुख्य अतिथि रीजनल महासचिव विनोद आडा जी रीजनल सचिव शशि चुग विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा जी प्रांतीय महिला प्रभारी दीप्ति वाहल अध्यक्ष ऋतु मित्तल हरीकिसन मोदी व योगिंदर भाटी नरेश अरोड़ा द्वारा किया गया। तत्पचात् प्रतियोगिता प्रारंभ हुईं

  1. सर्वप्रथम दोनो वर्गों का सेमीफाइनल राउण्ड होगा जिसमें 30 प्रश्न पूछे गए
    इस राउण्ड मे बज़र पर सभी टीमों को एक साथ खिलाया जायेगा व सर्वश्रेष्ठ 8 टीम को फाइनल में लिया जायेगा ।
    हर प्रश्न का समय 20 सेकण्ड था।फाइनल राउण्ड में 8 चरण थे
    a गौरवशाली अतीत
    b प्रगतिशील वर्तमान
    c भारत गौरव
    इन तीनों चरणों मे 8-8 प्रश्न पूछे गए
    जिसने पहले बज़र दबाया उससे उत्तर पूछा गया।हर प्रश्न के लिए उत्तर का समय 20 सेकण्ड था।उसके बाद d.इमेज राउण्ड था
    इसमें 5 प्रश्न पूछे गए।
    यह पूर्णतया बज़र पर आधारित था।
    इसमें एक इमेज दिखाई गई जिस पर आधारित प्रश्न पूछा गया।
    e हिंट राउण्ड था इस राउण्ड में पहले एक प्रश्न पूछा जाएगा
    सही उत्तर नहीं मिलने पर तीन हिन्ट दिए गए अलग-अलग हिन्ट पर अलग-अलग अंक मिलें
    f ऑडियो राउण्ड
    इस राउण्ड में एक क्लिप सुनाई गई
    तत्पश्चात् उस पर आधारित प्रश्न पूछा गए

g वीडियो राउण्ड
इस राउण्ड में एक क्लिप दिखाई गई
तत्पश्चात् इस पर आधारित प्रश्न पूछा गया

जिसने बज़र दबाया उससे उत्तर पूछा गया
हर प्रश्न के लिए उत्तर का समय (e to g) 20 सेकण्ड था। प्रतियोगिता मे वरिष्ठ वर्ग मे
प्रथम
द्वितीय

कनिष्ठ वर्ग मे
प्रथम
द्वितीय
रहे उन्हें ट्रॉफी मेडलव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
बाक़ी की सभी टीम को भी मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए
मंच संचालन छवि गुप्ता द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम डॉ दीप्ति वाहल व रितेश अरोड़ा की द्वारा कंप्यूटर संचालन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम विनोद आडा जी द्वारा प्रश्नोत्तरी निर्णायक कार्यक्रम शशि चुग ऋतु मित्तल द्वारा स्कूलों की टीमों का रजिस्ट्रेशन सुसन भाटिया ललिता कालरा रतन गुप्ता द्वारा आये गए अतिथियों एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से हो सके व्यवस्था हेमा सिंह जी मंजूषा भास्कर रतन गुप्ता अर्चनासक्सेना उषा अग्रवाल आदि ने सँभाली।
आवश्यकता पड़ने पर
कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद की बीकानेर तीनों शाखाओ के पदाधिकारियों के साथ सभी स्कूलों की माननिय शिक्षण जन भी मौजूद थे। सफल कार्यक्रम संचालन के लिए हम सभी को धन्यवाद देते है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!