NATIONAL NEWS

मंगलवार को इन इलाकों में रहेगी विद्युत कटौती

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। 11 KV / 33 के वी जीएसएस में दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 17 अक्टूबर को प्रात: 07से 10 बजे तक विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।

इनमे हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय धाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री, शिव बाड़ी चोराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी, के.के. कॉलोनी का कुछ हिस्सा, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बाड़ी, अंबेडकर | कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, शिवबाड़ी गांव, हरिजन एन्थोनी स्कूल, बी.एस.एन.एल., सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, महादेव नगर, शिवाजी नगर, रेयॉन स्कूल, रानी बाजार रोड न 9 से 11, मानव भारती, घड़सीसर तालाब एंव
बस्ती, चांद कॉलोनी, एल.आई.सी. कार्यालय, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 6
गुलमोहन पार्क, पंचायत समिति की पीछे, संजीवनी पार्क, सेन्ट
आस-पास का क्षेत्र शामिल है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!