बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें केंद्र द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में महावीर भवन में
फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें आंखों की जांच
त्वचा की देखभाल , जनरल फिजिशियन,साथ ही बीपी एवं शुगर जांच
हेतु डॉक्टर बुलाए गए थे आंखों की जांच हेतु ए एस जी की टीम आई एवं त्वचा की जांच के लिए डॉक्टर पुष्पा शर्मा को बुलाया गया था,
वहीं अपेक्स हॉस्पिटल से जनरल फिजिशियन डॉ अमित राज सिंह एवं बीपी एवं शुगर की जांच हेतु टीम आई
ए एस जी से सलमान एवं मोहम्मद मुमताजिर, अपेक्स हॉस्पिटल से विनय सिंह एवं राजेश व्यास नर्सिंग स्टाफ ने चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं दी।
शिविर में 45 रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर में कार्य भार सचिव वीरा मनीषा डागा कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा और वीरा अंजु कोचर, वीरा प्रेम नौलखा, वीरा सरिता दसानी, वीरा रंजना सुराणा, वीरा सरिता कोठारी,वीरा रीतु गोड़ वीरा मधु श्री माल आदि ने संभाला।
दिनांक 8/3/25
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन…

Add Comment