NATIONAL NEWS

महिला पहलवानों के समर्थन में जनवादी महिला समिति ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि महिला पहलवानों के समर्थन में बीकानेर जिला कमेटी द्वारा आज कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसके तहत जिला कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया और आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण पर 38 मुकदमे होने के बावजूद अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होना अपने आप में यह सबूत है कि मोदी सरकार अपने सांसद बृजभूषण को बचा रही है जबकि दूसरी तरफ मोदी सरकार बेटियों को पढ़ाने और बचाने की बात करती है लेकिन जो बेटियां गोल्ड मेडल जीतकर देश और तिरंगे का गौरव बढ़ा रही है उन्हीं बेटियों की मर्यादा को सरकार के प्रतिनिधि खुद तार-तार कर रहे हैं जो कि बेहद शर्मिंदगी का विषय है। जनवादी महिला समिति यह मांग करती है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और महिला पहलवानों के साथ न्याय किया जाए। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शारदा सियाग और उपाध्यक्ष रजिया ने किया। प्रदर्शन में रमजानी, मोनिका, एडवोकेट अमरीन निशा, सुगरा बानो, खातून, शांति, हसीना, रमजानी, रहमत परवीन तथा अन्य कई महिलाएं उपस्थित रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!