
बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा सरकारी विद्यालयों के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों को 14 सितंबर तक प्रथम डोज का वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं ।
इस संदर्भ में सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गत 31अगस्त को आयोजित ज्वांइट मॉनिटरिंग कमेटी की विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में दिये गये निर्देशों की पालना में कोविंड-19 वैश्विक महामारी की पुनरावृति को रोकने हेतु शिक्षा विभाग के गैर सरकारी विद्यालयों के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अधिकारियों, कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के संबंध में ऐसे कार्मिक जिन्हें वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है, उन्हें 14 सितम्बर, 2021 तक प्रथम डोज का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिन शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अधिकारियों / कर्मचारियों का प्रथम डोज लग चुका है एवं द्वितीय डोज की पात्रता रखते है उनका द्वितीय डॉज का वैक्सीनेशन भी 14 सितम्बर, 2021 तक अवश्यक रूप से करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस हेतु समस्त संभाग और जिला स्तरीय अधिकारियों को अविलम्ब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से सम्पर्क कर अपने अधीनस्थ गैर सरकारी विद्यालयों में 14 सितम्बर 2021 तक शत-प्रतिशन वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।














Add Comment