NATIONAL NEWS

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक के श्रीडूंगरगढ़ पदस्थापन पर स्वागत अभिनंदन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्री डूंगरगढ़/बीकानेर। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिश उपअधीक्षक व्रत निकेत पारीक के श्रीडूंगरगढ़ पदस्थापन पर पुलिश उपअधीक्षक कार्यलय परिसर में स्वागत अभिनंदन किया गया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड एव सदस्य पवन नाई के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने पुलिश उपअधीक्षक का हार्दिक माला एव साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। समिति के सदस्यों ने पुलिश उपअधीक्षक निकेत पारीक को अभिनन्दन पत्र देते हुए हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया समिति के सदस्यों ने कहा कि इनके कार्यकाल में कस्बे की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ रूप से हो यही कामना करते है। पुलिश उपअधीक्षक ने समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आपसी सहयोग की अपील की और पब्लिक पुलिसिंग के साथ कार्य करने की बात कही इस दौरान जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़, शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी, शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि,भँवरसिंह शेखावत, विमल शर्मा ,राजेंद्रप्रशाद स्वामी ,पवन बुटन,महेश माली , कैलाश पालीवाल ,जुगल सारस्वत, ओमप्रकाश ज्याणी, दीपक सारस्वत , नारायणनाथ सिद्ध ,राहुल दर्जी,अमित नाहटा,चंदन सोनी, रमेश वाल्मीकि, देवन्द्र स्वामी, श्रवण डोगीवाल बेनिसर, शिवप्रशाद पालीवाल,आईदान सारस्वत, सांवरमल जांघू आदि सदस्य मौजूद रहे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!