जोधपुर। मास्टरशेफ फेमिना 2023 का फाइनल जोधपुर के कस्तूरी ऑर्चिड में आयोजित हुआ। फाइनल में राजस्थान के 5 शहरों से विजित 9 प्रतिभागियों ने विभिन्न व्यंजन बनाकर एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी। फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक रश्मि चौहान ने बताया कि फाइनल राउंड में कोटा, बीकानेर, जयपुर जोधपुर और उदयपुर के सेमीफाइनलिस्ट में से जयपुर से गुलाब ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान बनाया।जबकि बीकानेर की पार्वती ( चारु) दूसरे स्थान पर रहीं।वहीं उदयपुर की मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।विजेताओं ने अपने पाक कला कौशल से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख़्य अतिथि राजस्थान ह्यूमन राइट्स कमीशन के चेयरमैन जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने निर्णायकों और विजेताओं प्रतिभागियों का सम्मान भी किया। जोधपुर के कस्तूरी आर्चिड में आयोजित इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जोधपुर के श्री उम्मेदमल सिंघवी, श्रीमती विमला सिंघवी, अतिथि श्रीमती शशि शेखावत तथा डिंपल सांखला रहे जबकि प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ सौरभ शर्मा मुरली मनोहर गुप्ता तथा शेफ इरफान खान थे। इस अवसर पर राजस्थान टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी तथा फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से डॉ सौरभ शर्मा को प्राइड ऑफ राजस्थान, शेफ मुरली गुप्ता को बेस्ट बेकरी शेफ ऑफ राजस्थान तथा शेफ इरफान खान को इमर्जिंग शेफ ऑफ राजस्थान से नवाजा गया।उल्लेखनीय है कि मास्टरशेफ फेमिना 2023 में राजस्थान की छिपी हुई प्रतिभाओं ने भाग लेकर अपनी व्यंजन कला का प्रदर्शन किया है। संस्था के सहयोगी मीनाक्षी सोनी लक्मन सिंह परिहार, खुशबू सांखला मोना सांखला गोविंद बुरडक ,प्रफुल्ल सुरेश प्रजापत, मीनाक्षी जोशी ,सुमन बाईसा, संगीता कंवर ,योगिराजपुरोहित सुमित गौड उपस्थित रहे।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। ये प्रतियोगिता रोटरी आद्या बीकानेर के सहयोग से आयोजित की गई है।इस कार्यक्रम के सहयोगी चन्द्रा ग्रुप ऑफ होटल्स, कृष्णा बोरकर सूर्या नमकीन, , कुचिना भानु फ़ूड प्रोडक्शन, वी एस जी एकुमेंट इंडियन ऑयल मोक्स वोक्स फिएस्टा बेकरी जोधपुर मोमेन्टो ग्राफर जोधपुर आदि है।













Add Comment