मुकदमा दर्ज:नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत, अपहरण करने का प्रयास; हाॅस्टल के छात्राें पर मुकदमा दर्ज






- पीड़ित परिवार ने माेहल्ले वालाें के साथ किया था थाने पर प्रदर्शन
आंबेडकर काॅलाेनी में एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत तथा अपहरण का प्रयास करने के आराेप में हाॅस्टल के दाे युवकाें के खिलाफ जयनारायण व्यास काॅलाेनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आंबेडकर काॅलाेनी गली नंबर दाे में बुधवार की रात आठ साल की एक लड़की घर की छत पर साे रही थी।
देर रात पास ही चल रहे एक निजी हाॅस्टल के दाे लड़के छत पर आए और लड़की से अश्लील हरकतें करने लगे। उसे उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। उसी दाैरान उसके परिजन छत पर आ गए। दृश्य देख अवाक रह गए। शाेर मचाया ताे लड़के भाग गए। परिवादी ने पुलिस काे बताया कि दाेनाें लड़के एक-दूसरे काे रामकिशन व माेहन सिंह नाम से संबाेधित कर रहे थे। पीड़ित पक्ष का आराेप है कि गली नंबर तीन में शरीफ खां पुत्र भंवरु खां अवैध रूप से हाॅस्टल चला रहे हैं। यहां रहने वाले छात्र पहले भी कई घटनाएं कर चुके हैं। हाॅस्टल संचालक रसूखदार हाेने के कारण उसके खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं की जाती। पुलिस ने परिवादी की रिपाेर्ट पर पाेक्साे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना बुधवार रात की है। जयनारायण व्यास काॅलाेनी पुलिस थाने पर इस घटना के विराेध में माेहल्ले के लाेगाें ने रात प्रदर्शन किया था। उसके बाद गुरुवार काे इस संबंध में मुकदमा दर्ज हाे पाया।













Add Comment