बीकानेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत राज्य के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्शको का अनिश्चित कालीन अनशन आज से प्रारंभ हुआ।इन कर्मचारियों ने इनको संविदा नियम 2022 में सम्मिलित करने की मांग रखी है। अनशन कर्मियों ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्शक, वर्ष 2015 से भामाशाह योजना से अपनी सेवा दे रहे है। इन्होंने पिछले 2 साल से इनकी मांगों के सम्बन्ध में राज्य स्तर पर ज्ञापनों के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन विभाग द्वारा आज तक इनके हित में कोई फैसला नहीं लिया गया। वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिकों के नियमित करण के क्रम में RAJASTHAN CONTRACTUAL HIRING CIVIL POST, 2022 लागू किया गया है लेकिन इन्हें इसमें भी शामिल नहीं किया गयाहै।इन स्वास्थ्य मार्गदर्शको को संविन्दा केडर 2022 से बाहर रखने के विरोध में अखिल राजस्थान स्वास्थ्य मार्गदर्शक संघ के आह्वान पर राज्य के समस्त स्वास्थ्य मार्गदर्शक 27 जनवरी 2023 से मांगे पूरी नहीं होने तक कार्य का बहिष्कार करेंगे। इन्होंने इस क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भी प्रेषित किया है।

Add Comment