
बात सीएम दौरे की
सोशल मीडिया टीम की चर्चा
गुंसाईसर बड़ा 08 जुलाई 2025 | मुख्यमंत्री की गुंसाईसर बड़ा की जनसभा को लेकर भाजपा सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत व उनकी टीम काफी सक्रिय रही ओर सबका ध्यान आकर्षित किया । हाल ही में एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैशटैग राजस्थान के लाल भजनलाल व भजनलाल मतलब भरोसा की तख्तियां सभा के बीच मुख्यमंत्री की फोटो के साथ नजर आई । सभा में खासी चर्चा रही व हैशटैग की तख्तियों के साथ फोटो खिंचवाने की हौड़ नजर आई ।
सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत ज़िला संयोजक पवन स्वामी गणपत गोदारा मोहित सारस्वत श्रवण शर्मा आदि काफी सक्रिय रहे ।
Add Comment