बीकानेर।कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से आयोजित मेगा जॉब फेयर का मुख्यमंत्री ने बुधवार को अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को राजकीय और निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता में है। हाल ही इन्वेस्ट राजस्थान में 11 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं, जिनसे राज्य में 10 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। सरकार द्वारा अभी राजकीय क्षेत्र में 1.35 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। लगभग 1.25 लाख प्रक्रियाधीन हैं तथा 1 लाख और देने की घोषणा की गई है। ऐसे में रोजगार देने में राजस्थान पूरे देश में अग्रणी राज्य बन गया है।
इस अवसर पर कौशल रोजगार और उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि बेरोजगारी किसी भी अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी समस्या है इसी को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रत्येक जिले में इस प्रकार के मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है ताकि राजस्थान के युवाओं को स्किल बेस्ड रोजगार प्राप्त हो सके ।इससे पूर्व जयपुर में 14 एवं 15 नवंबर को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा चुका है। इसके पश्चात अब उदयपुर में अगला मेगा जॉब फेयर आयोजित होगा।उन्होंने बताया कि बीकानेर में आयोजित रोजगार मेले में 33500 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 1700 युवाओं को पहले दिन डायरेक्ट जॉब ऑफर दिया गया है। इस रोजगार मेले में 65 से अधिक कंपनियां आई तथा प्रत्येक कंपनी से राजस्थान में रोजगार देने का एमओयू किया गया है। कौशल रोजगार और उद्यमिता विभाग जयपुर आयुक्त रेणु जयपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह जॉब फेयर प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सारी व्यवस्था ऑनलाइन की हुई है , सबकुछ पोर्टल पर अंकित किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि अबतक 1700लोगों को ऑफर लेटर दिए जा चुके हैं, 7000 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है , जिन्हे आगे साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जॉब फेयर में सर्वाधिक पैकेज प्राप्त करने वाले लाभार्थी सुनील दत्त ने बताया कि उन्हें मोदी डेयरी की ओर से अकाउंट डिपार्टमेंट में ₹500000 के पैकेज पर जॉब दिया गया है। इसके अलावा कई युवाओं को 3.50 लाख ,ढाई लाख के पैकेज पर मेगा जॉब फेयर के माध्यम से नौकरी प्राप्त हुई है।










Add Comment