NATIONAL NEWS

मोहन यादव होंगे एमपी के नए सीएम:नरेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर; दो डिप्टी सीएम- जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वे एमपी के सीएम होंगे। विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा के बाद शिवराज सिंह ने उनका स्वागत किया। - Dainik Bhaskar

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वे एमपी के सीएम होंगे। विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा के बाद शिवराज सिंह ने उनका स्वागत किया।

मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। भोपाल स्थित ‌BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं। शिवराज सिंह ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया।

दो डिप्टी सीएम होंगे – जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला। जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं। देवड़ा SC वर्ग से आते हैं। जबकि राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं। ब्राह्मण वर्ग से आते हैं।

नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे। तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं।

बैठक में पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्‌टर (CM हरियाणा), डॉ. के. लक्ष्मण (राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP OBC मोर्चा) और आशा लकड़ा (राष्ट्रीय सचिव भाजपा) मौजूद रहे।

मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम होंगे। वे उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं। यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं।

मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम होंगे। वे उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं। यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं।

जानिए नए सीएम मोहन यादव के बारे में..

  • उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं मोहन यादव
  • उम्र – 58 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता – बी.एस.सी., एल-एल.बी., एम.ए.(राज.विज्ञान), एम.बी.ए., पी.एच.डी.
  • राजनीतिक कॅरियर – सन 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सह-सचिव, 1984 में अध्‍यक्ष
  • 2013 में विधायक बने। 2018 में दूसरी बार चुनाव जीतकर उच्च शिक्षा मंत्री बने
फोटो सेशन के दौरान मोहन यादव तीसरी पंक्ति में बैठे थे। थोड़ी ही देर बाद सीएम के रूप में उनके नाम का ऐलान हो गया।

फोटो सेशन के दौरान मोहन यादव तीसरी पंक्ति में बैठे थे। थोड़ी ही देर बाद सीएम के रूप में उनके नाम का ऐलान हो गया।

नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे। जानिए उनके बारे में..

विधायक दल की बैठक के अपडेट्स…

  • फोटो सेशन में तीनों पर्यवेक्षक भी शामिल हुए।
  • विधायक दल की बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायकों का फोटो सेशन हुआ।
  • बीजेपी दफ्तर में सभी बीजेपी विधायक, पर्यवेक्षक, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद।
  • सीएम शिवराज​ सिंह​​​​​​, मनोहर लाल खट्टर के साथ कार में बैठकर बीजेपी ऑफिस पहुंचे।
  • पर्यवेक्षक डॉ. के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा भी बीजेपी ऑफिस में हैं।
  • भोपाल एयरपोर्ट पर पारंपरिक लोक नृत्य से पर्यवेक्षकों का स्वागत किया गया।
  • तीनों पर्यवेक्षक सीएम हाउस पहुंचे। यहां सीएम शिवराज ने पर्यवेक्षकों का स्वागत किया।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रहलाद पटेल बैठक के लिए बीजेपी ऑफिस पहुंच गए हैं।
भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक से पहले राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा के साथ सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद चर्चा की।

भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक से पहले राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा के साथ सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद चर्चा की।

सभी विधायक और पर्यवेक्षक बीजेपी दफ्तर पहुंचे।

सभी विधायक और पर्यवेक्षक बीजेपी दफ्तर पहुंचे।

तोमर सबसे पहले आए, सिंधिया अभी दिल्ली में
नरेंद्र सिंह तोमर सबसे पहले भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर प्रहलाद पटेल के बंगले पर समर्थकों की भीड़ जुटी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल नई दिल्ली में हैं। दोपहर बाद भोपाल पहुंच सकते हैं।

सीएम हाउस में शिवराज सिंह चौहान ने मनोहर लाल खट्टर और के. लक्ष्मण का बुके देकर स्वागत किया।

सीएम हाउस में शिवराज सिंह चौहान ने मनोहर लाल खट्टर और के. लक्ष्मण का बुके देकर स्वागत किया।

वीडी बोले- मोदी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से जीतेंगे
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा ”विधानसभा चुनाव सेमी फाइनल पोल था, जिसमें दिखाया गया कि 2024 में पीएम मोदी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से जीतेंगे। पर्यवेक्षक आ रहे हैं और हम सीएम चुनेंगे”

भाजपा कार्यालय पहुंचे विधायकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

भाजपा कार्यालय पहुंचे विधायकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

पर्यवेक्षक ने कहा- विधायकों से चर्चा कर निर्णय लेंगे
केंद्रीय पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण ने कहा, “आज शाम विधायक दल की बैठक होगी। मनोहर लाल खट्टर की तीन सदस्यीय कमेटी विधायकों से चर्चा करेगी। बाद में आलाकमान उस पर निर्णय लेंगे।”

विधायक दल की बैठक के मंच पर 12 कुर्सियां लगाई गई हैं। बैकड्रॉप पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो नहीं है।

भाजपा कार्यालय के बाहर सीएम शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में नारे लगे। कुछ समर्थक हाथ में तख्ती लेकर भी पहुंचे।

भाजपा कार्यालय के बाहर सीएम शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में नारे लगे। कुछ समर्थक हाथ में तख्ती लेकर भी पहुंचे।

प्रहलाद पटेल के समर्थकों ने उनके फोटो के साथ नारेबाजी की।

प्रहलाद पटेल के समर्थकों ने उनके फोटो के साथ नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा में पंजीयन कराया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा में पंजीयन कराया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!