NATIONAL NEWS

युनिवर्सिटी आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस का शुभारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

युनिवर्सिटी आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में “एडवांसेज इन इंगलिश लैंग्वेज स्टडीज” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का कल से आयोजन किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में देश भर से लगभग 300 प्रतिभागियों भाग लेंगे। इस कांफ्रेंस में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रोफेसर्स यूके से प्रोफेसर डाॅ रोजमेरी डगलस, श्रीलंका से प्रोफेसर डाॅ देविका ब्रेंडन, सऊदी अरब से प्रोफेसर डाॅ यासीर अल तमीमी और प्रोफेसर डाॅ श्रीनिवास राव, नेपाल से प्रोफेसर डाॅ मोतीलाल सुब्बा दीवान और प्रोफेसर डाॅ हेमंत राज दहल, और भारत से प्रोफेसर डाॅ राजुल भार्गव, प्रोफेसर डाॅ जेड एन पाटिल, और प्रोफेसर डाॅ पारीतोष चंद्र मुख्य वक्ता के रूप में ज्ञानवर्धन करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर डॉ बिस्वजय चटर्जी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के छात्रों में इस कांफ्रेस को लेकर काफी उत्साह और जोश है। उन्होंने कहा कि यह कांफ्रेस विद्यार्थियों के अंग्रेजी भाषा कौशल के विकास में लाभदायक होगी और भविष्य में उन्हें अच्छा रोजगार पाने में मदद करेगी।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, प्रोफेसर डॉ. सत्यजीत चक्रवर्ती, प्रोफेसर डॉ प्रदीप शर्मा, रजिस्ट्रार, और प्रोफेसर डॉ. अनिरुद्ध मुखर्जी, डीन ने इस कांफ्रेस को आयोजित करवाने और सफल बनाने के भरसक प्रयत्न किए है और यह अपने तरह की जयपुर में प्रथम ऐसी कांफ्रेस होगी जो युवाओं के कुशल कार्यबल को भाषा के माध्यम से बढाने मे सहयोग करेगी।

प्रोफेसर डाॅ रोजमेरी डगलस ने बधाई देते हुए कहा कि वह बहुत उत्साहित है और ये कांफ्रेंस समय की मांग है और वर्तमान के संदर्भ में देखे तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहद अहम भूमिका निभाने वाली है।
प्रोफेसर यासीर अल तमीमी ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध को बढावा मिलता है।
प्रोफेसर डॉ मुकेश यादव ने कहा कि विचारों के आदान-प्रदान और शिक्षा के प्रचार-प्रसार में इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियां महत्वपूर्ण होती है और समग्र विकास में सहयोग करती है।
ज्ञातव्य हैं कि इस कार्यक्रम का आयोजन मानविकी संकाय के प्रोफेसर डॉ. मुकेश यादव के तत्वावधान में किया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!