NATIONAL NEWS

राजकीय महारानी महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्राओं ने किया श्रमदान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महा विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एनएसएस की स्वयं सेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं ने महा विद्यालय परिसर के अलग अलग स्थानों पर सफाई कर महा विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने मे अपना सहयोग दिया। प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता का महत्त्व बताया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर मंजू मीणा, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉक्टर हिमांशु कांडपाल, डॉक्टर अंजू सांगवा, डॉक्टर सुनीता बिश्नोई तथा एनसीसी व रेंजरिंग से आरती गुर्जर और कविता जोशी ने मिलकर छात्राओं के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ ग्रहण की। जिसके अंतर्गत छात्राओं ने प्रति छात्रा 100 अन्य लोगों को इस स्वच्छता व श्रमदान के लिये प्रेरित करने का प्रण लिया। कार्यक्रम में एनएसएस की चारों इकाइयों की प्रतिनिधि व छात्राएं उपस्थित रहीं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!