बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनएसएस की ईकाई तृतीय व चतुर्थ द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता’ को समर्पित रहा। प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने शारीरिक प्रशिक्षक प्रीतम सेन से मार्शल आर्ट की विधाएं सीखी। दूसरे सत्र में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर छात्राओं में ‘पतंग मेकिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने कल्पनाशीलता का प्रयोग करते हुए अपनी हस्तकला का सुंदर प्रदर्शन किया। इसके बाद ‘सड़क सुरक्षा’ विषय पर पोस्टर निर्माण व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा अभियान ‘परवाह’ पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया जिसकी मुख्य वक्ता जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या के निर्देशन में आयोजित 33 वें ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के तहत आमजन तक सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित करने एवं जागरूकता फैलाने हेतु बीकानेर जिले में जिला प्रशासन,पुलिस,परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा किए जानें वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की पालना की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। जिसके बाद महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा व एनएसएस जिला समन्वयक डॉ हेमेंद्र अरोड़ा द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसी कड़ी में स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी अंजू सांगवा व सुनीता बिश्नोई के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर से शुरु करते हुए कच्ची बस्तियों सर्वोदय बस्ती व रामपुरा बस्ती तक जागरूकता रैली निकालकर ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’,’हेलमेट सुरक्षा है बोझ नहीं’ जैसे नारे लगाते हुए आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही बस्तियों में बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन चालकों को रोकते हुए सम्मान के साथ हाथ जोड़कर सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की पालना करने की समझाइश की गई। अंतिम सत्र में कार्यक्रम अधिकारियों के साथ स्वयंसेविकाओं ने बीकानेर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का भ्रमण किया जहां वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक करणाराम जी द्वारा छात्राओं को ‘लाइसेंस निर्माण प्रक्रिया’ पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान देते हुए सड़क पर सुरक्षित रहने के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनएसएस की ईकाई तृतीय व चतुर्थ के सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता’ को रहा समर्पित ..
January 15, 2025
2 Min Read
Topics
- ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE160
- ARTICLE – SOCIAL / POLITICAL / ECONOMICAL / EMPOWERMENT / LITERARY / CONTEMPORARY / BUSINESS / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING86
- ASIAN COUNTRIES97
- BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL375
- DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS5,083
- EDUCATION117
- EUROPEAN COUNTRIES19
- GENERAL NEWS1,280
- MIDDLE EAST COUNTRIES22
- NATIONAL NEWS17,429
- PACIFIC COUNTRIES5
- SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY446
- TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION89
- UNITED NATIONS / NATO / EU / SAARC & ALL COUNTRY GROUPS6
- US53
- WEAPON-O-PEDIA56
- WORLD NEWS828
Add Comment