‘ताकि निरोगी रहे हमारा रा
स्थान..
राजस्थान को निरोगी रखने के लिए CM गहलोत की बड़ी पहल, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे जांच व ट्रीटमेंट शिविर, मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का होगा आयोजन, 14 नवम्बर से 21 मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे शिविर, सभी प्रकार के कम्यूनिकेबल-नॉन कम्यूनिकेबल रोगों की जांच, उपचार की सुविधा, जांच के बाद सर्जरी की आवश्यकता होने पर बड़े सेंटर पर करवाई जाएगी सर्जरी, 30 साल से अधिक आयु के सभी लोगों की ब्लड शुगर, बीपी, कॉमन कैंसर की होगी जांच, कैम्पों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना को किया जाएगा लाभान्वित, कुपोषित बच्चों की पहचान, उनके पोषाहार की व्यवस्था के लिए समन्वय, आंखों की जांच कर कमजोर नजर-मोतियाबिन्द की होगी पहचान, आवश्यतानुसार ब्लॉक स्तरीय कैम्प में मोतियाबिन्द का होगा ऑपरेशन, टीबी के संभावित मरीजों का स्पूटम फोर एएफबी की जांच, एक्स-रे, कैम्पों में सिलिकोसिस बीमारी की होगी स्क्रीनिंग, कुष्ठ रोग की पहचान और उपचार, कोविड़ टीकाकरण के अलावा अन्य सभी प्रकार के नियमित टीकाकरण
Add Comment