*राजस्थान के 5 पुलिस अधिकारियों का चयन*यूनाइटेड नेशंस के शांति मिशन के लिए हुआ चयन, दिल्ली में 29 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित हुई थी UNSAAT परीक्षा, साउथ सूडान, साइप्रस एवं अन्य देशों के शांति मिशनों में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा, वंदना भाटी, ज्ञान सिंह चौधरी, रोहित श्रीवास्तव, कल्पना सिंह, भावना परमार ने उत्तीर्ण की है परीक्षा, इस प्रतिष्ठित परीक्षा में देशभर से 151 पुलिस अधिकारियों ने लिया भाग

Add Comment