बीकानेर। सरकार बदलते ही शुरू हुए तबादलों के दौर में शुक्रवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हो गया। सरकार ने एक आदेश के जरिये प्रदेश के 65 आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है।
इनमें 39 जिलों के एसपी बदल गए। बीकानेर संभाग के चार में से तीन जिलों में एसपी का तबादला हो गया। किसान आंदोलन से प्रभावित इस संभाग के श्रीगंगानगर में गौरव यादव, अनूपगढ़ में रमेश मौर्य और हनुमानगढ़ में विकास सांगवान को एसपी बनाया गया है।
इससे पहले बीकानेर संभाग के दो जिलों के कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को बदला जा चुका है। ऐसे में संभाग में पुलिस-प्रशासन मंे बड़ा फेरबदल हो गया है। संभगा मुख्यालय बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम और आईजी ओमप्रकाश का नाम अभी किसी तबादला सूची में नहीं में आया है।
Add Comment