जबलपुर। राष्ट्रीय संस्था कादम्बरी द्वारा प्रतिवर्ष देश के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों को उनकी प्रकाशित कृतियों पर सम्मानित किया जाता है।
इसी कड़ी में इस वर्ष कादंबरी द्वारा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व सचिव रहे महेश के पवार को भी राष्ट्र स्तरीय अनेक साहित्यकारों के साथ सम्मानित किया गया। पंवार को यह सम्मान लेखन कार्य के लिए उनके हास्य नाटक पी पी इन इंडिया के लिए मिला है । इस नाटक का मंचन 14 अगस्त 1997 को सृजन नाट्य संस्थान बीकानेर के रेलवे ऑडिटोरियम में रंगकर्मी एवं पत्रकार मोहम्मद रफीक पठान के निर्देशन में किया जा चुका है। यह इस कृति का पहला मंचन था जिसमें स्वयं महेश के पवार सहित रंगकर्मी पत्रकार एवं निर्देशक मोहम्मद रफीक पठान( पीपी इन इंडिया) दोनो ने ही अभिनय किया था। इस नाटक में महेश के पंवार, मोहम्मद रफ़ीक पठान के अलावा वरिष्ठ रंग नेत्री श्रीमती आभा शंकरन, संजय वरुण , अश्वनी कुमार , योगेश हर्ष, निशा, सीमा जैन, जय प्रकाश गहलोत सहित अन्य कलाकारों ने इस नाटक के पात्रों को जिया।
उल्लेखनीय है कि कादंबरी द्वारा प्रतिवर्ष देश के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों को उनकी प्रकाशित कृतियों पर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष कादम्बरी का अखिल भारतीय साहित्यकार- पत्रकार सम्मान समारोह शहीद स्मारक सभागार में भव्यता से आयोजित किया गया। जिसमें देश के प्रतिष्ठित सृजनधर्मियों को नगद सम्मानों से अलंकृत किया गया। कादम्बरी के अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे, महासचिव राजेश पाठक प्रवीण ने बताया समारोह में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार शामिल हुए जिन्हें उनकी कृतियों के पर लगभग 2 लाख रुपये के नगद सम्मान दिए गए हैं।




Add Comment