NATIONAL NEWS

राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदला:पीएम के सामने सीएम ने की घोषणा; मोदी ने केंद्र की योजनाओं को लेकर दिया टास्क

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदला:पीएम के सामने सीएम ने की घोषणा; मोदी ने केंद्र की योजनाओं को लेकर दिया टास्क

राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुरानी योजना में कई खामियां थीं। योजना का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना रखा गया है। पीएम मोदी ने तीन दिवसीय जयपुर दौरे के पहले दिन भाजपा विधायकों, मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की।

पीएम ने फ्लैगशिप योजनाओं और नमो ऐप को लेकर भी विधायकों से संवाद किया। इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंची हैं। इससे कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर स्वागत करते सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर स्वागत करते सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी।

पीएम ने विधायकों-पदाधिकारियों के साथ डिनर किया। डिनर में श्रीअन्न (मोटे अनाज) से बनी डिशेज को शामिल किया गया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में बैठक लेने पहुंचे थे। मोदी शाम 6 से रात 9 बजे तक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में रुके। भाजपा प्रदेश कार्यालय से जब पीएम रवाना हुए तो विधायकों ने मोदी-मोदी और एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाए। मोदी रात को राजभवन में रुकेंगे। शनिवार को वे राजस्थान इंटरनेशल सेंटर में चल रही डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी का भाजपा प्रदेश कार्यालय में अभिवादन करते डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा।

पीएम नरेंद्र मोदी का भाजपा प्रदेश कार्यालय में अभिवादन करते डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा।

लोकसभा चुनाव और राम मंदिर दर्शन को लेकर दिया टास्क
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर विधायकों और पार्टी पदाधिकारी को टास्क दिया। कहा- विकसित संकल्प भारत यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की ओर से पिछले साढ़े 9 सालों में किए गए कामों को लोगों तक लेकर जाए। जो लोग केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें योजनाओं से जोड़ें। वहीं जिन्हें योजना का लाभ मिला है, उनके जरिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करवाया जाए। वहीं, 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर भी पीएम ने नेताओं को कहा- हर घर में 5 दीपक जलाए।

पीएम नरेंद्र मोदी का प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर स्वागत करते संगठन महामंत्री चंद्रशेखर।

पीएम नरेंद्र मोदी का प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर स्वागत करते संगठन महामंत्री चंद्रशेखर।

पीएम की बैठक का मुख्य फोकस केंद्र सरकार की बड़ी स्कीम्स का ग्राउंड पर प्रचार करने के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों और राज्य सरकार के भावी कार्यक्रमों पर रहा।

राजभवन पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते राज्यपाल कलराज मिश्र। साथ में सीएम भजनलाल शर्मा।

राजभवन पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते राज्यपाल कलराज मिश्र। साथ में सीएम भजनलाल शर्मा।

जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय के लिए निकला पीएम का काफिला।

जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय के लिए निकला पीएम का काफिला।

कमल की थीम पर की गई विशेष सजावट
प्रधानमंत्री के बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आगमन को लेकर कार्यालय पर विशेष सजावट और रोशनी की गई। मुख्य भवन से लेकर कार्यालय परिसर को कमल की थीम पर सजाया गया। वहीं जयपुर एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय और राजभवन के रूट पर संगठन की ओर से भाजपा के झंडे लगाए गए। वहीं प्रशासन की ओर से विशेष सजावट की गई है।

तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ जयपुर में बीजेपी ऑफिस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए।

तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ जयपुर में बीजेपी ऑफिस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए।

पीएम मोदी की विजिट को लेकर गुरुवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने भी बीजेपी कार्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। उन्होंने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के सात पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली थी।

पीएम मोदी की विजिट को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा भी गुरुवार शाम बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे। यहां तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

पीएम मोदी की विजिट को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा भी गुरुवार शाम बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे। यहां तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

सीएम भजनलाल पूरी कर रहे हैं मोदी की दी हुई गारंटियां
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार को बैठक के दौरान कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब काम पूरा होने की गारंटी है। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी ने जनता को गारंटी दी थी, भाजपा की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उन गारंटियों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया, 450 में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से लोगों को लाभान्वित किया।

भाजपा सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान भारत योजना सहित मोदी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ा जा रहा है।

बीजेपी ऑफिस को कमल की थीम पर सजाया गया था।

बीजेपी ऑफिस को कमल की थीम पर सजाया गया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!