NATIONAL NEWS

राज्यपाल बोले- राजस्थान की शांतिप्रिय प्रदेश की छवि फिर बनाएंगे:सरकार केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देगी, राजस्थान को पर्यटन में सिरमौर बनाएंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राज्यपाल बोले- राजस्थान की शांतिप्रिय प्रदेश की छवि फिर बनाएंगे:सरकार केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देगी, राजस्थान को पर्यटन में सिरमौर बनाएंगे

राजभवन में दादरा और नगर हवेली एवं दमन-दीव का स्थापना दिवस मनाया गया। राज्यपाल ने वहां के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। - Dainik Bhaskar

राजभवन में दादरा और नगर हवेली एवं दमन-दीव का स्थापना दिवस मनाया गया। राज्यपाल ने वहां के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर प्रदेशवासियों को दिए संदेश में सरकार के विजन को पेश किया है। राज्यपाल ने भजनलाल सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करेगी। बच्चों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा दी जाएगी। राज्यपाल ने अपने संदेश में उन सभी मुद्दों को छुआ, जो विधानसभा में अभिभाषण में शामिल थे।

सरकार बनने के बाद 10 हजार अपराधियों पर कार्रवाई
राज्यपाल ने कहा- प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सत्ता की बागडोर संभालते ही सरकार ने एक्शन मोड पर काम शुरू कर दिया है। करीब 10 हजार अपराधियों के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणतंत्र दिवस पर राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणतंत्र दिवस पर राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया।

राजस्थान की शांतिप्रिय प्रदेश की छवि को फिर से कायम करेगी सरकार
राज्यपाल ने कहा- हमारी सरकार राजस्थान की शांतिप्रिय प्रदेश की छवि को फिर से कायम करेगी। सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है। भ्रष्टाचार पर मजबूत प्रहार करने की दिशा में पिछले दिनों प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रकरणों में सीबीआई जांच की शक्तियां बहाल कर दी गई हैं। आगे भी भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

जमीन नीलाम होने वाले किसानों को उचित मुआवजा देंगे
राज्यपाल ने कहा- पिछली सरकार के समय जिन किसानों की जमीनें नीलाम हुई हैं, उनको उचित मुआवजा देने के लिए सरकार व्यावहारिक मुआवजा नीति बनाएगी। किसान भाइयों को खाद-बीज से लेकर बाजार तक किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए बेहतर व्यवस्था तैयार की जाएगी। फर्टिलाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब बनेगा, नए स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनेंगे
राज्यपाल ने कहा- प्रदेश में खुशखेडा-भिवाड़ी-नीमराना निवेश क्षेत्र और जोधपुर-पाली-मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। उत्पादों की सुगम हैंडलिंग के लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नए स्पेशल इकोनॉमिक जोन विकसित किए जाएंगे। नई एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी तैयार की जाएगी।

सस्ती दवाइयों के लिए 350 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे
कलराज मिश्र ने कहा- सरकार आयुष्मान भारत योजना को प्रभावी रूप से लागू करेगी। सस्ती दवाइयों के लिए 350 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इन पर कम कीमत में जरूरी दवाइयां मिलेंगी।

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में एट होम आयोजित हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शामिल हुए।

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में एट होम आयोजित हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शामिल हुए।

हर ब्लॉक में दो स्वास्थ्य मेले लगेंगे
राज्यपाल ने कहा- सरकार हर ब्लॉक में दो स्वास्थ्य मेले लगाएगी। भारत सरकार के हील इन इंडिया कार्यक्रम की तर्ज पर राजस्थान में ‘हील इन राजस्थान’ कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रदेश के प्रमुख शहरों में युवा साथी केंद्र खोले जाएंगे, जहां युवाओं को डिप्रेशन से उबारने के उपाय किए जाएंगे। राज्यपाल ने कहा- सरकार केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा की व्यवस्था करेगी। जल संरक्षण के लिए भूजल संरक्षण और प्रबंध बोर्ड गठित होगा।

राजस्थान को पर्यटन में सिरमौर बनाएंगे
मिश्र ने कहा- राजस्थान का नाम पर्यटन के क्षेत्र में बड़े गर्व के साथ लिया जाता है। यहां के कण-कण में पर्यटन रचा-बसा हुआ है। राजस्थान की धरा देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती है। यहां के मेले, तीज-त्योहार लोक संस्कृति, किले, महल, बावड़ी और पुरा संपदा दुनियाभर में विख्यात है। हमारी सरकार पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को सिरमौर बनाने के लक्ष्य के साथ काम करेगी।

राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स बनेगी
अर्थव्यवस्था को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। हमारी सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के माध्यम से आर्थिक प्रगति का रास्ता तैयार करेगी। राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स बनेगी। प्रदेश के भविष्य के मजबूत अर्थतंत्र का रोडमैप तैयार करेगी।

पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम में मुकदमा चलेगा
पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है। अब भर्ती परीक्षाओं की मॉनिटरिंग मुख्य सचिव और डीजीपी लेवल के अफसरों से करवाने तथा नकल माफियाओं के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत मुकदमा चलाने का फैसला लिया गया है।

अन्नपूर्णा रसोई में अब 450 से बढ़ाकर 600 ग्राम भोजन
सरकार का संकल्प है कि गरीब लोगों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध हो, इसके लिए श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना का शुभारंभ किया जा चुका है। श्रीअन्नपूर्णा रसोई में अब श्रीअन्न (मिलेट) को भी शामिल करने का फैसला किया है। श्रीअन्नपूर्णा रसोई में भोजन की मात्रा अब 450 से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दी गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!