राज्य स्तरीय पुस्तक मेले की कार्ययोजना समयबद्व रूप से हो पूर्ण
- अतिरिक्त मुख्य सचिव,शिक्षा
जयपुर, 5 अप्रेल। अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा श्री पवन कुमार गोयल ने जवाहर कला केन्द्र में प्रस्तावित राज्य स्तरीय पुस्तक मेले की कार्ययोजना को समयबद्व रूप से पूर्ण करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है।
श्री गोयल मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में पुस्तक मेले के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री गोयल ने कहा कि जवाहर कला केन्द्र में मेले के आयोजन की तिथियां माह अक्टूबर या नवंबर में प्रस्तावित की जा सकती है। उन्होंने नेशनल बुक ट्रस्ट की तिथियों पर भी संबंधित विभागों से चर्चा करने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ट्रस्ट को मेले में प्रस्तावित विस्तृत गतिविधियों के सम्पादन के लिए विभिन्न विभागों से अपेक्षित कार्यो पर प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। इससे पहले विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग की शासन सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को मेले के बारे में विस्तृत जानकारी दी।













Add Comment