बीकानेर। बीकानेर के रानी बाजार क्षेत्र में कोटगेट थाना पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर दबिश दी जहां अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायत मिली थी।
इस दौरान वहां काम करने वाली 3 महिलाओं ने स्वेच्छा से काम करना स्वीकार किया। कार्यवाही के दौरान तीन लोग पुलिस से उलझे, जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यहां काम करने वाले युवकों से भी पूछताछ की गई।
पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान पुलिस से उलझने पर इन तीन लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिटी कुमार बुड़ानिया ने बताया कि कोटगेट क्षेत्र के रानीबाजार में संचालित स्पा सेन्टर में अनैतिक गतिविधियां और महिलाओं से जबरन काम करवाने की शिकायत मिली थी। शुक्रवार देर रात स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। यहां पर पांंच महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वैच्छा से काम करना स्वीकार किया। वहीं बंगलानगर निवासी साहिल चांवरिया, पंचमुखा हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी भानुप्रताप नरुका एवं मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी बालकिसन भाटी पुलिस टीम से उलझने लगे। पुलिस की समझाइश पर नहीं माने तो तीनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।













Add Comment