NATIONAL NEWS

राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त राजपुरोहित को किया सम्मानित:नक्सलियों से मुठभेड़ की कहानियां बताई, सेना में जाने के लिए किया प्रेरित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त राजपुरोहित को किया सम्मानित:नक्सलियों से मुठभेड़ की कहानियां बताई, सेना में जाने के लिए किया प्रेरित

बाड़मेर

बाड़मेर शहर के महावीर टाउन हॉल में हुए एक कार्यक्रम में 4 बार राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त नरपतसिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया। इस दौरान शहीद सांवलाराम विश्नोई की वीरांगना का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में राजपुरोहित ने युवाओं को सेना में जाने के प्रेरित किया और जवानों के अदम्य साहस और वीरता की कहानियां बताई।

चार बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित नरपत सिंह ढोक को सम्मानित किया गया।

चार बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित नरपत सिंह ढोक को सम्मानित किया गया।

नरपतसिंह ने कहा कि साल 2015 से 2022 तक झारखंड में तैनाती के दौरान सशस्त्र माओवादियों से सात बार मुठभेड़ हुई। पहली बार 2018 में उग्रवादियों से सामना हुआ तो वे मुख्य कमांडो थे। इस दौरान उन्होंने दो जनों को मार गिराया। दूसरी बार 13 जनवरी 2019 को माओवादी संगठन के शीर्ष नेता और 10 लाख के इनामी अपराधी ताला दा का खात्मा किया। 10 जुलाई 2020 को उन्होंने मिडल बैकअप के साथ चार बड़े उग्रवादियों को मारने में सफलता मिली। इस दौरान 5 स्वचालित हथियार भी बरामद हुए। वहीं 22 फरवरी 2022 को दो सशस्त्र माओवादियों को मार कर एक बड़े उग्रवादी नेता को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया। इसी वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें चौथी बार वीरता पदक से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई। पद्मश्री अनवर खान ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण प्रवीणसिंह मीठड़ी ने दिया। आयोजक टीम के हाकमसिंह चारण के बताया कि सीमांत बाड़मेर के युवा सेना में जाने के लिए प्रेरित हो, इसी उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नरपतसिंह राजपुरोहित ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान की कहानियों को भी साझा किया। सेना के जवानों की बहादुरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कठिन परिस्थितियों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित प्रदीप कुमार गुर्जर व गणेशसिंह राणा ने वीरता की कहानियों को बताया।

महावीर टाउन हॉल में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग।

महावीर टाउन हॉल में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग।

इस दौरान शहीद सांवलाराम विश्नोई की वीरांगना को भी सम्मानित किया गया। टाउन हॉल में बैठे सभी लोग खड़े हुए और तालियां की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज गया। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह ने युवाओं का सेना में जाने और राष्ट्रसेवा प्राथमिकता से करने की बात कहीं। रूपसिंह चौहटन ने नरपत सिंह की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए चौहटन शहर में एक कॉलोनी में प्लाट भेंट करने की घोषणा की।

शहीद सांवलाराम विश्नोई की वीरांगना को सम्मानित किया गया।

शहीद सांवलाराम विश्नोई की वीरांगना को सम्मानित किया गया।

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मुझे गर्व की अनुभूति होती है कि मैं ऐसे क्षेत्र का विधायक हूं, जहां जांबाज जन्मे है। गणपतसिंह ने शिक्षा के साथ देश सेवा करते हुए युवाओं को अपने जीवन में हमेशा समर्पण की भावना से आगे बढ़ने की बात की।

इस दौरान आजाद सिंह राठौड़, जोगेंद्र सिंह, तेजदान चारण ने संबोधित किया। संचालन मांगीदान व मनीष सिधड़ ने किया। प्रोग्राम में युवराज सिंह राजपुरोहित, मदन गोयल, मुल्तानसिंह, महाबार, घेवरसिंह राजपुरोहित, गोपाल सिंह राजपुरोहित, कुपसिंह, छुगसिंह गिराब, विजयसिंह तारातरा, जगदीश लंगेरा, किशनदान, भगवानदान, हाकमदान, मोहनसिंह भंवरिया, खुमानसिंह रड़वा पीरसिंह ढोक, लक्ष्मणसिंह बालेरा, भरतसिंह मीठड़ी, गिरधदान, वासुदेव, सुमेरसिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!