NATIONAL NEWS

रिपोर्ट में दावा-मस्क ने स्पेसएक्स इवेंट में कोकीन लिया था:गालियां भी दीं; डिप्रेशन के इलाज के लिए साइकेडेलिक ड्रग्स लेते हैं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रिपोर्ट में दावा-मस्क ने स्पेसएक्स इवेंट में कोकीन लिया था:गालियां भी दीं; डिप्रेशन के इलाज के लिए साइकेडेलिक ड्रग्स लेते हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि खुद एलन मस्क का दावा है कि उनके पास साइकेडेलिक जैसे ड्रग केटामाइन का प्रिस्क्रिप्शन है। - Dainik Bhaskar

रिपोर्ट में कहा गया है कि खुद एलन मस्क का दावा है कि उनके पास साइकेडेलिक जैसे ड्रग केटामाइन का प्रिस्क्रिप्शन है।

बिलेनियर एलन मस्क ने स्पेसएक्स इवेंट में LSD और कोकीन का इस्तेमाल किया था। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि मस्क ने इवेंट में LSD और कोकीन का सेवन कर अपने भाषण में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि पिछले साल खबरें आई थीं कि मस्क डिप्रेशन के इलाज के लिए केटामाइन जैसे साइकेडेलिक ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों में टेस्ला और स्पेसएक्स के कई बोर्ड मेंबर्स ने मस्क के ड्रग्स के इस्तेमाल करने पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि इनके इस्तेमाल से मस्क की हेल्थ और उनके बिजनेस एंपायर पर बुरा असर पड़ सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में लॉस एंजिल्स में एक पार्टी में मस्क ने एसिड की कई गोलियां खा ली थीं। इसके बाद उन्होंने अगले साल मेक्सिको में एक पार्टी में मैजिक मशरूम का इस्तेमाल किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में लॉस एंजिल्स में एक पार्टी में मस्क ने एसिड की कई गोलियां खा ली थीं। इसके बाद उन्होंने अगले साल मेक्सिको में एक पार्टी में मैजिक मशरूम का इस्तेमाल किया था।

पार्टियों में एलएसडी, कोकीन और साइकेडेलिक मशरूम लेते हैं
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को जिन लोगों ने देखा है और जो लोग उनके ड्रग्स के इस्तेमाल करने के बारे में जानते हैं, उनका दावा है कि मस्क ने दुनिया भर में प्राइवेट पार्टियों में अक्सर एलएसडी, कोकीन, एक्स्टेसी और साइकेडेलिक मशरूम का सेवन किया है।

मस्क के पास साइकेडेलिक जैसे ड्रग केटामाइन का प्रिस्क्रिप्शन
खुद मस्क का दावा है कि उनके पास साइकेडेलिक जैसे ड्रग केटामाइन का प्रिस्क्रिप्शन है और उन्होंने पहले पब्लिकली भी मारिजुआना का इस्तेमाल किया है।

2021 में मियामी की पार्टी में केटामाइन का इस्तेमाल करते पाए गए थे मस्क
इसके अलावा एलन मस्क और उनके भाई किम्बल मस्क 2021 में मियामी में एक आर्ट बेसल हाउस पार्टी में केटामाइन का इस्तेमाल करते पाए गए थे। इतना ही नहीं, टेस्ला के पूर्व बोर्ड मेंबर और वर्तमान में स्पेसएक्स के बोर्ड मेंबर स्टीव जुर्वेटसन के साथ मस्क इलीगल ड्रग्स के इस्तेमाल में भी शामिल थे।

पिछले साल अगस्त में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रॉकेट लॉन्च किया गया था। इसके जरिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन भेजा गया था।

पिछले साल अगस्त में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रॉकेट लॉन्च किया गया था। इसके जरिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन भेजा गया था।

ड्रग्स के इस्तेमाल पर गुस्सा हो गईं थीं टेस्ला की पूर्व डायरेक्टर लिंडा​​​​​​
रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला की पूर्व डायरेक्टर लिंडा जॉनसन राइस, मस्क के व्यवहार और उनके ड्रग्स के इस्तेमाल से इतना ज्यादा गुस्सा हो गई थीं कि उन्होंने 2019 में कंपनी के बोर्ड के लिए फिर से इलेक्शन नहीं लड़ने का फैसला किया था। हालांकि मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो ने कहा कि उनका स्पेसएक्स में हर रोज ड्रग टेस्ट किया जाता है और वे कभी भी टेस्ट में फेल नहीं हुए हैं।

स्पेसएक्स के इवेंट में मस्क ने 15 मिनट तक की थी गाली-गलौज
रिपोर्ट के मुताबिक स्पेसएक्स के कुछ अधिकारियों ने 2017 में कंपनी के एक इवेंट में मस्क में चेंज देखा था। दरअसल, सैकड़ों कर्मचारी कैलिफोर्निया में रॉकेट कंपनी के हेडक्वार्टर में मिशन कंट्रोल के आसपास इकट्ठा हुए थे। वे वहां मस्क का इंतजार कर रहे थे, जो लगभग एक घंटे की देरी से वहां पहुंचे थे।

इवेंट में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जब मस्क स्टेज पर खड़े थे, तो वे होश में नहीं थे। उन्होंने स्पेसएक्स के बिग फाल्कन रॉकेट प्रोटोटाइप या BFR को ‘बिग एफ****** रॉकेट’ कहते हुए लगभग पंद्रह मिनट तक गाली-गलौज किया था।

हालांकि स्पिरो ने इस घटना को ‘झूठा’ कहा था, जिसकी पुष्टि वहां मौजूद अनगिनत लोगों ने की है।

एलन मस्क 2018 में 'जो रोगन शो' में मारिजुआना का सेवन करते देखे गए थे।

एलन मस्क 2018 में ‘जो रोगन शो’ में मारिजुआना का सेवन करते देखे गए थे।

2018 में ‘जो रोगन शो’ में मारिजुआना का सेवन करते देखे गए थे मस्क
2018 में ‘जो रोगन शो’ में मारिजुआना का सेवन करते हुए देखे जाने के बाद मस्क मुश्किल में पड़ गए थे। इससे कंपनी पर मस्क के व्यवहार के असर को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। तब नासा ने स्पेसएक्स कर्मियों के रैंडम ड्रग टेस्ट करवाए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी प्रकार के इलीगल ड्रग्स का यूज फेडरल कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने के अलावा स्पेसएक्स और टेस्ला दोनों में कॉर्पोरेट रेगुलेशन का उल्लंघन है। यह पब्लिकली लिस्टेड टेस्ला में मस्क की लीडरशिप पर भी शक पैदा करेगा, जहां बोर्ड को शेयरहोल्डर्स की ओर से मैनेजमेंट की निगरानी का काम सौंपा गया है।

बोर्ड मेंबर्स ने मस्क के ड्रग्स के सेवन को लेकर चिंता जताई थी
टेस्ला बोर्ड के कई मेंबर्स CEO मस्क के ड्रग्स के सेवन के बारे में एक-दूसरे के सामने अपनी चिंताएं व्यक्त कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने ऐसा कोई कमेंट नहीं किया है जिसे मीटिंग मिनट्स या बोर्ड के ऑफिशियल एजेंडे में शामिल किया जाएगा।

बोर्ड मेंबर्स ने भाई किम्बल से मस्क के खराब व्यवहार के लिए मदद मांगी
टेस्ला बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन रोबिन डेनहोम जैसे कुछ डायरेक्टर्स ने 2022 की शुरुआत तक टेस्ला और स्पेसएक्स दोनों के बोर्ड मेंबर किम्बल मस्क से संपर्क किया था और ‘ड्रग्स’ शब्द का उपयोग किए बिना मस्क के आचरण पर उनसे मदद मांगी।

मस्क के असामान्य व्यवहार की वजह पता नहीं
अधिकारियों को अभी तक मस्क के असामान्य व्यवहार की वजहें पता नहीं चल सकी हैं। हालांकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स के इस्तेमाल के चलते उनका व्यवहार ऐसा हो गया है। वहीं कुछ अन्य लोग कहते हैं कि मस्क कम नींद लेते हैं, इस वजह से वह ऐसे हो गए हैं। कम नींद लेने के बारे में मस्क कई बार बता भी चुके हैं।

मस्क ने कई अवसरों पर कहा है कि वह नियमित रूप से टेस्ला और एक्स के कार्यालयों में सोते थे और आधी रात में कंपनी के अधिकारियों को ईमेल करते थे। उन्होंने कहा कि वह बिना रुके लगातार काम करते हैं और शायद ही कभी छुट्टियां लेते हैं।

मुझे इलीगल ड्रग्स लेना पसंद नहीं है- मस्क
ऑथर वाल्टर इसाकसन ने मस्क की हाल ही में पब्लिश ऑफिशियल बायोग्राफी में उनके ‘डीमन मोड’ के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क अक्सर अपना आपा खो देते थे और अधिकारियों और कर्मचारियों पर भड़क उठते थे। बुक में लिखा है कि मस्क कहते हैं- ‘मुझे वास्तव में इलीगल ड्रग्स लेना पसंद नहीं है।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!