रोटरी क्लब डबरा शुगर सिटी ने दीपावली के उपलक्ष्य में “नोनहरी आदिवासी दफाई” में जाकर लोगों के बीच दीपावली मनाई।
150 से भी ज्यादा परिवारों को फल, मिठाई, कपड़े, बिस्किट, पटाखे और बच्चों को खिलौने आदि चीजों का वितरण कर उनके चेहरे पर खुशी का अनुभव किया! इस कार्यक्रम में सह प्रांत पाल संजीव जैन क्लब अध्यक्ष डॉ नितिन मंगल, सचिव सतीश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष कपिल गुप्ता,मनोज मोदी , सुनील ग्रोवर, दीपक कचिया, संदीप पांडे, शिवेंद्र अग्रवाल, सौरभ सहगल ,नकुल सहगल, राजेंद्र ग्रोवर,धन्नी कुकरेजा,के एन चौरसिया, सचिन कनकने,अमित दुबे, मानस शर्मा ,सौरभ बंसल,संजय अमुलानी ,सुनील खत्री, दीपक चावला, आशु ग्रोवर ,मनीष शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Add Comment