बीकानेर।रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा नानेश नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से बीकानेर संभाग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेत्र ज्योति कलश अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके तहत रोटरी वर्ष में प्रथम स्कूल कांता खतुरिया कॉलोनी स्थित टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी में अध्ययनरत छोटे बच्चो की नेत्र जांच की गई।
क्लब सचिव रोटे. गोविंद कल्याणी ने बताया की क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद एवम स्कूल प्रिंसिपल के नेतृत्व में यूकेजी से सातवी तक पढ़ रहे 142 बच्चो के आंखों की जांच हुई, जिसमे 23 बच्चो में नेत्र दोष पाया गया। बच्चो की नेत्र जांच डा. अनंत शर्मा एवम सहायक अल्ताफ द्वारा की गई। डा. अंबुज जी द्वारा बच्चो को दांतो की देखभाल के लिए सलाह दी गई जिसका सभी बच्चो ने करतल ध्वनि से स्वागत किया ।
शिविर संयोजक रोटे. अनिल भंडारी एवम रोटे. आशीष कोठारी द्वारा बच्चो में आए नेत्र दोष के बारे में स्कूल प्रसाशन व बच्चो के माता पिता को विस्तृत जानकारी दी गई। क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद द्वारा बच्चो के निःशुल्क इलाज हेतु आश्वाशन दिया गया। स्कूल प्रिंसिपल द्वारा पधारे रोटेरियन साथियों का आभार व्यक्त किया गया।
शिविर में क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद , सचिव गोविन्द कल्याणी, शकील अहमद,आशीष कोठारी, राहुल माहेश्वरी, अनिल भंडारी, डा. अंबुज गुप्ता डा.अनंत शर्मा एवम अन्य रोटेरियन्स मौजूद थे।



Add Comment