
रोटरी क्लब ओफ़ जोधपुर पद्मिनी कि अध्यक्ष नंदा जैन व सचिव श्रुति लोढ़ा ने बताया की आज रोटरी क्लब ओफ़ जोधपुर पद्मिनी के तत्वावधान मैं आईआईटी जोधपुर को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए आईआईटी जोधपुर के रोटरैक्ट क्लब के देख – रेख मैं कैम्प का आयोजन हुआ। क्लब कि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राजश्री चौधरी ने बताया की आईआईटी जोधपुर बिरादरी द्वारा 96 यूनिट रक्तदान किया गया। रोटरी पद्मिनी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर पुनीत राव ने कहा कि कहा कि आज रक्तदान करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। हमें समाज में आगे आकर रक्तदान के कैंपों में हिस्सा लेना चाहिए। जो मानवता की सच्ची सेवा है। लोगों का जीवन बचाने के लिए यह पुनीत कार्य अवश्य करेंगे। रक्तदान महादान है । आईपीपी-हेमंत श्रीवास्तव सचिव मनीष कुमार ने दानदाताओं को दान से पहले शिविर के लिए पंजीकरण कराने में मदद की और जलपान और प्रमाण पत्र प्रदान किये। उप रजिस्ट्रार (छात्र) शक्ति रंजन पात्रा ने व्यवस्था में उन्होंने काफी मदद की है । रोटरी ब्लड बैंक ने सेवाएँ दी ।
Add Comment