लगातार चौथी बार जिला महामंत्री बनने पर मोहन सुराणा का स्वागत
फाइल फोटो।
भारतीय जनता पार्टी जिले से लगातार चौथी बार जिला महामंत्री बनने पर मोहन सुराणा को गंगाशहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। लगातार चौथी बार जिला महामंत्री बनने पर मोहन सुराणा ने बताया कि जो विश्वास पार्टी ने मुझ पर एक बार दुबारा किया है मैं अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगा। यह सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है जिसके बदौलत एक आम कार्यकर्ता को लगातार चार बार जिला महामंत्री पद का दायित्व प्रदान कर पार्टी ने विश्वास जताया।
गंगा शहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने बताया कि लगातार चौथी बार जिला महामंत्री के रूप में मोहन सुराणा जी को नियुक्त करना हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान एवं गौरव की बात है। इस मौके पर जेठमल नाहटा, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार राव, शिव बछ, मगाराम नाई, प्रकाश मेघवाल, तुलसीराम जनागल, कोषाध्यक्ष मूलचंद दैया, अंकुश चौपड़ा, शिव शंकर उपाध्याय, विमल पारीक सहित शिव मारू एवं विभिन्न मंडल पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Add Comment