NATIONAL NEWS

लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई की कार्यालय का उद्घाटन


बीकानेर। बुधवार को लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के कार्यालय की जी / 23, पार्श्वनाथ प्लाजा, रानी बाजार, बीकानेर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं संघ के जोधपुर प्रांत सह प्रांत प्रचारक श्री राजेश जी एवं बीकानेर विभाग के संघ चालक श्री टेकचंद जी बरडिया एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर नरेश जी गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया| पंडित जी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई।
जोधपुर प्रांत के उपाध्यक्ष बालकृष्ण जी परिहार ने संगठन मंत्र का वाचन किया एवं उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम में बीकानेर इकाई के संरक्षक सुभाष मित्तल, बीकानेर इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल , सचिव प्रकाश नवहाल, कोषाध्यक्ष राकेश जाजू, करनी इकाई अध्यक्ष मोहित करनानी, उपाध्यक्ष मनोज तलवाड़िया, खारा इकाई सचिव लाभूराम, महिला इकाई अध्यक्ष राखी चोरड़िया,प्रवीण डागा ,लक्ष्मण मोदी, करुण बंसल, मधु भाटिया, पूजा मोहता, मेघा तोमर, मधु जैन, मधु बांठिया इत्यादि उपस्थित रहे।
जोधपुर प्रांत सह प्रांत प्रचारक श्री राजेश जी द्वारा बीकानेर में लघु उद्योग भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी इकाई को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग पूरे देश में लघु उद्योग भारती के लगभग 50000 सदस्य हैं एवं लगभग सभी जिलों में लघु उद्योग भारती की इकाई है जो उधमियों की समस्याओं को हल करने एवं एवं अनेक सामाजिक कार्य करने में लगातार प्रयास है
टेकचंद जी बरडिया ने लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई को छोटे उद्यमी एवम महिलाओं के जो प्रदेश स्तर पर एवं केंद्र स्तर पर अपने नीतिगत कार्य करवा पाने में सक्षम नहीं है ऐसे कार्य करवाने में नियंत्रण प्रयास करते रहने एवं कार्यों को पूरा करवाने के लिए बधाई दी एवं भविष्य में ऐसा सेवा भाव से निरन्तर कार्य करने की सलाह दी।
डॉ नरेश जी गोयल का अपने परिसर में हमें कार्यालय के लिए निशुल्क स्थान उपलब्ध करवाने के लिए दुपट्टा एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवम अभिनंदन किया गया।

आज दो नए सदस्य अर्चना सक्सेना एवम विनोद धनुका का लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई की सदस्यता ग्रहण करने पर अध्यक्ष हर्ष कंसल ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
सचिव प्रकाश नवहाल ने सभी अथितयों एव उद्यमी भाइयों बहनों का आभार व्यक्त किया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!