लव जिहाद से लेस्बियन जिहाद तक, डूंगरगढ़ मामले में नया अपडेट: उलझा पूरा मामला, परिवार से लेकर पुलिस तक : सब पेशोपेश में, देखें वायरल वीडियो
बीकानेर। डूंगरगढ़ में एक मुस्लिम अध्यापिका के साथ गायब हुई नाबालिग लड़की के मामले को जहां एक और सामुदायिक रंग दिया जा रहा था वहीं आज जारी एक नए वीडियो ने पुलिस से लेकर प्रशासन तक सब में खलबली मचा दी है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन जब गुरु और शिष्य के रिश्ते को नतमस्तक होकर पूरा समाज याद कर रहा है उसी दौरान इस प्रकार के मामले ने एक बार फिर माहौल को गर्म कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर की डूंगरगढ़ तहसील से गत मंगलवार को एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई उसके बाद उसी के विद्यालय की एक अन्य समुदाय की महिला शिक्षक भी गायब मिली ,बाद में मामले को सामुदायिक रंग देते हुए बालिका के परिजनों ने थाने में एफ आई आर दर्ज कराई कि उस शिक्षिका द्वारा अपने दो भाइयों के साथ मिलकर बालिका का अपहरण किया गया है।साथ ही इस मामले को एक नया रंग देने का प्रयास किया गया, जिसके बाद कई धार्मिक संस्थाएं भी इस मामले में शामिल हो गई और थाने पर प्रदर्शन किए गए। जिले के आला पुलिस अधिकारियों को डूंगरगढ़ पहुंचकर समझाइश करनी पड़ी।मामले में आज एक नया मोड़ तब आया जब आज गुरु पूर्णिमा के दिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें बालिका और उसकी अध्यापिका दोनों ही दिखाई दे रही है तथा बालिका के द्वारा यह बार-बार कहा जा रहा है कि उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है बल्कि वह उस महिला से प्यार करती है और उसके साथ जीना चाहती है। जबकि अब भी बालिका के परिजन सहित अन्य लोगों द्वारा इस मामले को एक अलग ही नजर से देखा जा रहा है उनका कहना है कि बालिका नाबालिग है तथा उससे जो मर्जी आए कहलवाया जा रहा है लेकिन यह वीडियो अपलोड करते हुए अत्यंत शातिराना तरीके का इस्तेमाल किया गया है इसमें किसी और के वाईफाई का सहारा लेकर इस प्रकार से वीडियो अपलोड किया गया है कि उसकी लोकेशन ट्रेस न की जा सके।ऐसे में लव जिहाद से लेस्बियन जिहाद तक पहुंचने वाला यह मामला अब आगे क्या रंग दिखाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। उधर पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर लड़की को ढूंढने की पूरी कार्रवाई की जा रही है।
Add Comment