बीकानेर। असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के सेवादारो द्वारा जरूरतमंद, असहाय व लावारिसों की सेवा का कार्य निरंतर जारी है।
जनहित , जन कल्याण की भावना से बिना जाति धर्म देखे जरूरतमंदों की सेवा को कृत संकल्प संस्थान ने इंसानियत का फिर परिचय दिया लावारिस अवस्था में मिले व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया ।



गत दिनांक 31.07.2023 को बीकानेर रेलवे स्टेशन के छः नंबर प्लेटफार्म पर मिले बीमारी से पीड़ित असहाय व्यक्ति को पी बी एम अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाकर इलाज करवाया।
इस व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अकरम कोलकाता निवासी एक संपन्न परिवार से हुई है ।।
ये अपने परिजनों के साथ अजमेर गए हुवे थे वहां ये बिछड़ गए थे। और बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। बीकानेर में अचेत अवस्था में बीमारी में सेवादारों को मिले थे।।
सेवादारों ने इलाज के दौरान परिजनों का पता लगाया और और उन्हें सूचना देकर कोलकाता से बीकानेर बुलाया और उक्त व्यक्ति को परिवार से मिलाया।
अस्पताल से इलाज से छुट्टी मिलने पर उन्हें परिजनों के साथ कोलकाता ट्रेन से सकुशल रवाना किया।।
आज इनकी तरफ से सूचना मिली कि वे कोलकाता सकुशल पहुंच गए है।

उनके परिजनों ने असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों की सेवाएं देखकर अचंभित हुवे। और सराहनीय जन हित सेवा कार्य बताया।। परिजनों ने कहा है आप सेवादारों द्वारा जो सेवा कार्य किया जा रहा है वह इंसानियत से भी बढ़कर है जिसे वे उम्र भर नही भूल पाएंगे। उनके द्वारा नही भूलने वाली घटना उन्हे जिंदगी भर याद रहेगी।।
जरूरतमंद की मौके पर की गई सेवा ही सच्ची सेवा है। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मो जुनैद, रमजान , प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, तथा खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, हाज़ी जाकिर, नसीम आदि निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।
Add Comment