बीकानेर।वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2025 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 से बढ़ाकर 05.03.2025 कर दी गई है | विद्यार्थी ईमित्र अथवा अपने मोबाइल से घर बैठे बीए, बीएससी, बीकॉम, बी ए / बीएससी एडिशनल, एमए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में वि वि की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर Online Services में उपलब्ध फ्रेश एडमिशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं | प्रवेश फॉर्म भरने के उपरांत क्षेत्रिय केंद्र पर हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है |
क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के निदेशक श्री बलवान सिंह सैनी ने बताया कि जनवरी 2025 से नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों पर राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 की अनुपालना में अधिकतर कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर आधारित परीक्षा लागू की गई है ।
सादर प्रकाशनार्थ : सम्पादक महोदय
BIKANER / CHURU / SRIGANGANGANAGAR / HANUMANGARH / JHUNJHUNU
Add Comment