GENERAL NEWS

एडिटर एसोसिएशन का एज्युकेशन कॉन्क्लेव 13 को

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों का होगा सम्मान

कार्यक्रम की होगी महाकवरेज

बीकानेर, 10 जुलाई। मरूनगरी बीकानेर, जिसे अब शिक्षा नगरी के नाम से भी जाना जाता है, के विद्यार्थी आज पूरी दुनिया में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर की ओर से शनिवार, 13 जुलाई को रानी बाजार स्थित उद्योग भवन के सभागार में दो चरणों में एज्युकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सह आयोजक रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स है।

एडिटर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि आयोजन का पहला चरण शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र के प्रधानाचार्य, संस्था प्रधान और शिक्षाविद अपने विचार साझा करेंगे। इस संगोष्ठी को एसोसिएशन से जुड़े समस्त न्यूज पोर्टल्स और ई-पेपर्स के संपादक गण उपस्थित रहेंगे. आयोजन के दूसरे चरण में जिला प्रशासन और विधायक/सांसद की उपस्थिति में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

सह आयोजक संस्थान रोटरी क्लब रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया की आरबीएससी व सीबीएससी में इस वर्ष के मेरिट में रहने 10वी, 12वी कक्षा बीकानेर शहर की आमंत्रित करते हुवे सम्मानित किया जाएगा।

यह रहेंगे मुख्य सहयोगी
एज्युकेशन कॉन्क्लेव के मुख्य सहयोगी के तौर पर रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स, कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट, प्रेम मिष्ठान भंडार, एलिक्जर कैरियर इंस्टिट्यूट, जिला उद्योग संघ, एनग्रामर्स इंस्टिट्यूट और जूही फ्लॉवर्स, जॉनी साधवानी सर, शांतनु सर एवं जगदीश सेवग सर, समाज सेवी महावीर रांका, एम्पोरियो-द यूनिट ऑफ बेबी हट, अपनी भूमिका निभाएंगे।

ये है एडिटर एसोसिएशन के घटक
खबर एक्सप्रेस, पल्स 24 चैनल, छोटीकाशी डॉट कॉम, समाचार सेवा, द इंडियन डेली, विनय एक्सप्रेस, खबरमंडी, टीआईएन नेटवर्क, द बीकानेर न्यूज, एसएसएसओ न्यूज, बीकानेर लाइव, टूडे राजस्थान, थार पोस्ट, बीकानेर न्यूज टूडे, हमारा बीकानेर, भावी भारत न्यूज, बीकानेर फ्रंटीयर, बुलंद राजस्थान, सीटी एक्सप्रेस न्यूज, जैन हिन्दुस्तान, मरू संग्राम न्यूज, इंडिया फर्स्ट न्यूज, समाचार संगम, एटीएन न्यूज, जेबीएन न्यूज, रेक्स टीवी, न्यूज भारती, टाइम्स ऑफ समाचार, बीकानेर हलचल तथा जोग संजोग न्यूज आदि पोर्टल्स और ई-पेपर्स में आयोजन की कवरेज की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!