NATIONAL NEWS

विप्र फाउंडेशन जॉन 1 बी की प्रदेश महामंत्री श्रीमती आशा पारीक द्वारा गुरूवार को विप्र फाउंडेशन के महिला स्वरोजगार योजना अनावरण कार्यक्रम हेतु बीकानेर के सभी क्षेत्रों में जनसंपर्क

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।आज बुधवार विप्र फाउंडेशन जॉन 1 बी की प्रदेश महामंत्री श्रीमती आशा पारीक ने गुरूवार को विप्र फाउंडेशन द्वारा होने जा रहे प्रवर्तित महिला स्वरोजगार योजना का बीकानेर की धरा पर भव्य अनावरण कार्यक्रम के लिए बीकानेर के सभी क्षेत्रों में जनसंपर्क कर समस्त विप्र बन्धुओं और महिलाओं को आमंत्रण दिया। कार्यक्रम के आमंत्रण और जनसंपर्क का शुभारंभ श्री गढ गणेश जूनागढ से किया गया। वहां से पुरानी गिनाणी, हनुमानहत्था, रथखाना, जोशीवाड़ा और आचार्यो के चौक होते हुए पुराने शहर के परकोटे में समस्त विप्र बन्धुओ को मिलकर आमंत्रित किया, इस दौरान जनसम्पर्क में जिला उपाध्यक्ष मधु शर्मा जी ने साथ रहकर पूर्ण सहयोग किया।
कार्यक्रम के लिए पंकज जी शर्मा नगर निगम उपायुक्त को सपरिवार निमंत्रण दिया गया और शहर के मौहल्लों, चौक और गली-गली में जाकर निमत्रंण और जनसम्पर्क किया गया। इस के साथ ही जनशिक्षण संस्था के अविनाश जी भी को निमंत्रण दिया गया। इस समारोह का भव्य उदघाटन परम विदुषी डॉ मल्लिका नड्डा जी द्वारा किया जाएगा और स्थान लक्ष्मी हेरिटेज, गजनेर रोड बीकानेर रहेगा। शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार प्रो. बुलाकीदास जी कल्ला के सान्निध्य में यह भव्य आयोजन होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!