बीकानेर, 4 सितंबर। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला के नेतृत्व में पूर्व महापौर मकसूद अहमद एवं अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य लोग सोमवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मिले।
इस दौरान उन्होंने बीकानेर जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के मुख्य समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में दरगाह रोशन जमीर बाबा व परदेसियान मुस्लिम कब्रिस्तान मेडिकल कॉलेज रोड की चारदीवारी करवाने, पीबीएम परिसर में मुस्लिम मुसाफिरखाने की जमीन आवंटन करवाने, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड शिवबाड़ी क्षेत्र में अल्पसंख्यक कॉलेज में स्कूल की रिहायती दर पर जमीन आवंटन करवाने, खाजूवाला उपखण्ड को बीकानेर जिले में ही यथावत रखने तथा नोखा तहसील में ईदगाह की जमीन आवंटित करने का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हाजी रशीद गौरी, हाजी मोहम्मद नासिर, हाजी गुलाम रसूल, हाजी मोहम्मद जफर मौजूद रहे।



Add Comment