NATIONAL NEWS

वैष्णव जन तो तेने कहिए…..संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के तहत सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वैष्णव जन तो तेने कहिए…..
संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के तहत सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित
बीकानेर, 22 जून। संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के तहत बुधवार सायं गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुई।
इस दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सौजन्य से सर्वधर्म प्रार्थना की गई। इसमें सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, रामधुन, नाम धुन तथा जैन, इस्लाम वैष्णव और सिख धर्म की प्रार्थना की गई। लोक गायक पुखराज शर्मा के निर्देशन में तबले पर विवेक शर्मा, ढोलक पर मुकेश स्वामी व तबले पर भास्कर आचार्य ने संगत की। कलाकार मानसी तिवारी, मधु तिवारी, प्रिया खत्री, लोपामुद्रा आचार्य व कोमल पुगलिया ने वैष्णव जन तो तेने कहिए, रघुपति राघव राजा राम, तू ही राम तू ही रहीम है, इतनी शक्ति हमें देना दाता और मैली चादर ओढ़ के कैसे के साथ रामधुन की प्रस्तुति दी गई। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सर्व धर्म सभा में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., गांधीवादी मनोज ठाकरे, डॉ. बीएम शर्मा, प्रो.सतीश रॉय, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, जिला समन्वयक संजय आचार्य, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य मनोज बजाज, हनुमानगढ़ जिला समन्वयक श्रवण तंवर, चूरू के दुलाराम सारण व श्रीगंगानगर के प्रवीण गौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा, स्काउट के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा, सीओ (स्काउट) जसवंत सिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक (रोजगार) हरगोविंद मित्तल, सुमित कोचर, उद्यान निरीक्षक सुनील जावा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!