शक्ति अभियान के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं मेरा शरीर मेरा अधिकार विषयक कार्यशाला पंचायत राज शासन सचिव नवीन जैन के सानिध्य में आयोजित
बीकानेर। महिला अधिकारिता कार्यालय द्वारा शक्ति अभियान के अंतर्गत महामारी स्वच्छता प्रबंधन एवं मेरा शरीर मेरा अधिकार विषयक कार्यशाला बीकानेर के रविंद्र रंगमंच में आयोजित की गई। बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए वातावरण तैयार करने हेतु चलाए जा रहे शक्ति अभियान के अंतर्गत इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस हेतु पंचायत स्तर तक जागरूकता के लिए प्रति पंचायत एक महिला शिक्षक व एक पुरुष शिक्षक तथा शहर से भी इसी प्रकार शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है तथा प्रत्येक राजकीय एवं निजी विद्यालय में बच्चों हेतु इसके 4 सेशन शिविर आयोजित किए गए हैं। आज फिर से इसी दिशा में कार्य करते हुए गुड टच बैड टच के लिए प्रथम फेस की ट्रेनिंग वाले शिक्षकों को यहां बुलाकर ट्रेनिंग दी जा रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा महिला बाल अधिकारिता कार्यालय के साथ मिलकर बच्चों के लिए इस पर कार्य किया जा रहा है ताकि बच्चे किसी प्रकार के शोषण के शिकार ना हो इसी आधार पर स्कूलों में भी 1098 नंबर लिखवाया गया है ताकि ऐसी किसी भी स्थिति में बच्चे अपनी शिकायत दर्ज करा सके। कार्यशाला के लिए अजमेर से वालंटियर के रूप में पधारी रीना व्यास ने बताया कि स्पर्श अभियान के माध्यम से स्कूल एवं कॉलेजों में यौन शोषण से बचाव हेतु बच्चे को तैयार किया जा रहा है ताकि कोई भी गलत व्यवहार हो तो बच्चे इसके लिए आवाज उठा सके। इसके लिए पीपीटी तथा फ्लेक्स चार्ट इत्यादि के माध्यम से बच्चों को सचेत किया जा रहा है। इस विषय में मिले सकारात्मक परिणामों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में ऐसे अनेक उदाहरण ऐसे मिले हैं जहां बच्चों ने खुलकर गलत का विरोध किया तथा स्वयं का बचाव किया है। कार्यशाला में आई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर की प्रधानाचार्य संगीता टाक ने बताया कि विद्यालयों में बालिकाओं को जागरूक करने उनकी परेशानियां समझने एवं बचाव के तरीके सिखाए जा रहे हैं। साथ ही साथ महामारी स्वच्छता के लिए भी जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशाला के माध्यम से बच्चे न केवल स्वयं को विकृत मानसिकता के लोगों से बचा पाएंगे बल्कि गलत का पुरजोर विरोध करना भी सीखेंगे।

Add Comment