बीकानेर। शहर में पहली बार दो दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर 29 व 30 अप्रेल को सी- 34 सादुलगंज, मेडिकल कॉलेज सर्किल के पास लगने जा रहा है।
परफेक्ट रेदीयांस एवं डी डाइट क्रिया द्वारा लगने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अथिति के रूप में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विधायक सुमित गोदारा, मीरा शाखा की रितु मित्तल, वीरा शाखा की रेणु गुजरानी, छाया गुप्ता, कमल कल्ला, पीयूष शांगरी, ज्योति सुखानी व शहर के अन्य के गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित रहेंगे ।
इस बूट कैम्प में अनुश्री चांडक के कंसल्टेशन के द्वारा संपूर्ण शरीर और पोषण की जानकारी मिलेगी और उसके आधार पर एक डायट चार्ट दिया जाएगा, इसके अलावा स्वस्थ व सुन्दर त्वचा के लिए डॉ. निकिता गुप्ता द्वारा संपूर्ण स्किन केर टिप्स, कंसल्टेशन और फ्री वैलनेस किट भी दिया जाएगा।
डॉ अंशुल गुप्ता के द्वारा आपको डेंटल कंसल्टेशन और दांतो को स्वस्थ रखने के लिए निशुल्क ओरल हाइजीन किट भी मिलेगा।
इस कैम्प में रजिस्ट्रेशन की शुल्क 500 रुपये रहेगी।
इसमें रजिस्ट्रेशन करवाने या ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 9057517662, 7597346684











Add Comment