21 दिन बच्चे टीवी व मोबाइल से दूर रहे ये कैम्प की सार्थकता रही : आर
के. शर्मा
बीकानेर। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्रह्मण महासभा व शिव शक्ति परिवार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे समर कैंप व खेल सप्ताह का समापन व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आज शिव शक्ति सदन के स्व. सेठ प्रेम रतन सभागार में हुआ।
खेल प्रकोष्ठ के सयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि के रूप में पुरषोत्तम लाल सेवक सत्येंद्र शर्मा, यशस्विनी शर्मा, रविप्रकाश शर्मा ,राजेश शर्मा (PTI ) , बुलाकी शर्मा रहे वहीं आज की अध्यक्षता आर के शर्मा जी ने की । राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्रह्मण महासभा के महासचिव संजय जी शर्मा ने बताया कि समर कैंप में कुल 180 बालक बालिकाओं ने भागीदारी ली। समर कैंप में योग, आत्मरक्षा, डान्स आदि का प्रशिक्षण दिया गया वहीं खेल सप्ताह में क्रिकेट बैडमिंटन, चैस,कैरम , कबडी , सतोलियो जैसे पारम्परिक खेलों का आयोजन किया गया । जिसमे सभी खेलो के विजेता और उपविजेता के प्रतिभागी को पुरस्कार दिया गया ।
आयोजन समिति के संयोजक नीलेश शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन में दिव्या, वरदान , चेस में लक्ष्य ,दिया शर्माकैरम दिव्या में रेयांश ,जीया शर्मा विजेता रहे। मनोज शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया व संचालन राजेश शर्मा ने किया।
Add Comment