बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय की क्वान की डो प्रतियोगिता में श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने पदक जीते। खेल प्रभारी अनिल तंवर ने बताया कि 88+ वर्ग में हिमांशु डांगी ने स्वर्ण पदक तथा 61 वर्ग में कार्तिक चौधरी ने कांस्य पदक जीता। इसी कम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल-टेनिस पुरुष वर्ग में महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिवराम सिंह झाझडिया तथा प्राचार्य डॉ राजेंद्र चौधरी ने पदक विजेता छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेशित नियमित विद्यार्थियों हेतु समय-समय पर खेल व अन्य शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पूर्ण संसाधन उपलब्ध करवाए जाते हैं।


Add Comment