बीकानेर, 10 फरवरी। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित एमएस कॉलेज के पास संचालित राजकीय महाविद्यालय स्तरीय महिला छात्रावास, सावित्री बाई फूले राजकीय कन्या छात्रावास, डॉ. बी.आर.अंबेडकर राजकीय छात्रावास का गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। भोजनशाला का निरीक्षण किया तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखी। छात्रावास परिसर में साफ सफाई, हरियाली आदि का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में आधारभूत सुविधाओं में कमी नहीं आने दी जाएगी। गर्मी से पूर्व यहां भामाशाहों के सहयोग से कूलर सहित अन्य व्यवस्थाएं करवाने की बात कही। इस दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि तीनों छात्रावासों की क्षमता, प्रवेश प्रक्रिया, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
Add Comment