NATIONAL NEWS

संभागीय आयुक्त ने लगातार दूसरे दिन किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 22 सितंबर। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त गोगोगेट के अंदर स्थित अग्रसेन भवन पहुंची और यहां के मतदान केंद्र देखे। उन्होंने मतदान केंद्रों में प्रवेश, निकास, छाया, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, रैंप तथा फर्नीचर आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आहोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं हों। बूथ लेवल अधिकारी से मतदाता सूचियां के पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने 80 वर्ष से अधिक तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग व्यवस्था के प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया। मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ साथ रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!